धनबाद के मजार में चादरपोशी के लिए पहुंचे एसएसपी, जानिए किसकी समृद्धि की मांगी मन्नत


धनबाद (DHANBDAD) पुलिस के द्वारा प्रति वर्ष धनबाद रेलवे स्टेशन स्थित मजार पर चादर पोशी की जाती है. इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए धनबाद पुलिस लाइन से एसएसपी संजीव कुमार की अगुवाई में पुलिस पदाधिकारियों ने धूमधाम से चादर निकाला और धनबाद रेलवे स्टेशन के निकट मजार पर चादर पोशी की गई. धनबाद एसएसपी पुलिस लाइन में कुछ दूरी तक चादर पकड़ कर आगे बढ़े, जिसके बाद अन्य पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने हाथों हाथ पुलिस लाइन से चादर निकाल कर धनबाद रेलवे स्टेशन मजार पर पहुंचे और चादरपोशी की.
सुख-शांति की कामना
इस दौरान एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि प्रतिवर्ष जिले की सुख शांति, अमन चैन की कामना को लेकर पुलिस के द्वारा मजार पर चादर पोशी का रिवाज़ है. इसी के तहत जिले में अमन चैन, सुख शांति समृद्धि की कामना के साथ मजार पर चादर पोशी की गई. बता दें कि कोरोना से पूर्व बड़े धूमधाम से गाजे बाजे के साथ पुलिस लाइन से चादर निकालकर स्टेशन रोड स्थित मजार पर चादर पोशी की जाती थी, लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस वर्ष साधारण ढंग से चादर पोशी की गई.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
4+